CHATT क्या है?

कंफेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी, टेक्नॉलॉजी एण्ड टूरिज्म इंडस्ट्री (CHATT) एक गतिशील, सक्रिय और दूरदृष्टि वाला संस्थान है। वर्ष 2021 में स्थापित किये गये इस संस्थान का उद्देश्य सरकार और नये युग के आतिथ्य, पर्यटन और यात्रा प्रौद्योगिकी उद्योग के बीच एक सेतु और उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है। एक उद्योग मण्डल के रूप में CHATT आतिथ्य, प्रौद्योगिकी और पर्यटन उद्योगों से जुड़े छोटे उद्यमों और बड़ी कम्पनियों के बीच एक समन्वय स्थापित करता है। संस्थान का खास ध्यान यात्रा और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कुटीर उद्यमों और लघु एवं मध्यम उद्योगों (एसएमई) को डिजिटल और प्रौद्योगिकी के फलक तक पहुंचाना और उन्हें उसकी अनंत सम्भावनाओं का लाभ उठाने में मदद करने पर है।

CHATT का लक्ष्य यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग क्षेत्र से जुड़े कुटीर उद्यमों और एसएमई को डिजिटल तरीकों का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने में समक्ष बनाने के लिये सरकार, उद्योग तथा विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करना है। साथ ही इन उद्यमों को नवोन्मेष और डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्त बनाकर पर्यटन के भविष्य को आकार देना है।

हमारा विजन

व्यापक स्तर पर प्रौद्योगिकी को अपनाकर, सततता को बढ़ाकर और कुटीर उद्यमियों, लघु एवं मंझोले कारोबारों की क्षमता में वृद्धि करके भारत के आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन उद्योग को रूपांतरित करना। इससे इस क्षेत्र से जुड़े अंतिम छोर के लाभार्थी की भी जिंदगी और आजीविका में बदलाव लाने की क्षमता है।

हमारा मिशन

CHATT पैरोकारी, सवोत्तम अभिनव तरीकों, नेतृत्व, पैरोकारी और नेटवर्किंग के माध्यम से सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देकर आतिथ्य, पर्यटन और यात्रा उद्योग की सेवा के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य किफायती और सतत पर्यटन को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना और भारत में आर्थिक जीवन शक्ति को बढ़ावा देना है।

ध्‍यान केन्द्रित करने के प्रमुख क्षेत्र

अपनी तरह के पहले संगठन के तौर पर CHATT का सबसे महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍य बजट होटलों, बेड एण्‍ड ब्रेकफास्‍ट (बी एण्‍ड बी) ठहरावों, स्‍वतंत्र लॉजिंग साझीदारी, होम स्‍टे मालिकों, ऑनलाइन ट्रेवल सेवादाताओं, वेलनेस सेंटर्स, टूर ऑपरेटरों, टूर एजेंट्स और गाइड्स, यात्रा साझीदारों और उन तमाम छोटे उद्यमों का प्रतिनिधित्‍व करना और उनके हितों की रक्षा करना है जो इस क्षेत्र के कुटीर उद्यमियों एवं एसएमई की श्रेणी में आते हैं।

एक प्रौद्योगिकी आधारित उद्योग मण्‍डल के तौर पर CHATT का उद्देश्‍य इस क्षेत्र के छोटे और मध्‍यम आकार के कारोबारों (एसएमबी) को सशक्‍त करके घरेलू पर्यटन को उन्‍नति के मार्ग पर ले जाना है और स्‍थानीय पर्यटन केन्‍द्रों को आगे बढ़ाने के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप इस क्षेत्र की एमएसएमई को नयी तकनीक तक पहुंच बनाने और उसे अपनाने के लिये सक्षम बनाना है।

CHATT: New association announced, will help tourism, hospitality with tech

CHATT will help smaller companies in digital growth and training, say its members.

Initiatives

CHATT delegation meet Hon'ble Union Minister For Tourism, Government of India

A high-level delegation of the founding members of Confederation of Hospitality.

Membership

About Membership

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Quis ipsum suspendisse ultrices gravida.

Advantages of Membership

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Quis ipsum suspendisse ultrices gravida.

Membership Brochure

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, trices gravida.

मीडिया

कार्यक्रम